Tuesday, 17 May 2022

औरंगाबाद समाचार: होटल के मैनेजर ने फंदे पर झूलकर कर ली


औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित एक निजी होटल के मैनेजर ने फंदे पर झुलकर आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी होटल के कर्मियों को मंगलवार की सुबह उस वक्त लगी जब होटल कर्मचारी उनके कमरे की तरफ गए। मैनेजर की आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई और इसकी सूचना नगर थाना को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों की मदद से शव को उतारा और आवश्यक पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मे जुट गई है। मृतक की पहचान पवई निवासी ललन प्रसाद के रूप मे की गई है। बताया जा रहा कि मृतक इस होटल में तबसे मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे जबसे होटल की शुरुआत हुई थी। लेकिन पिछले कई दिनो से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इस कारण मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे। हालांकि आत्महत्या के क्या कारण रहे इसको लेकर न तो होटल के कर्मी ही कुछ बता सकें और न ही परिजन कुछ बोल रहे।

फ़िलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच मे जुटी हुई है। वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने क्यों आत्महत्या की इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

No comments:

Post a Comment

Erectafil CBD Gummies - Is It 100% Efficient and Confirmed Method?

  ➢ Thing Name - Erectafil CBD Gummies ➢  Class — Male Update ➢  Results - 1-2 Months ➢  Chief Benefits - Further created Circulation system...